MP: गर्भवती महिला को ले जा रहा ऑटो फंसा Flood में, फिर महिला SI ने ऐसे कराई डिलेवरी | वनइंडिया हिंदी

2021-08-06 190

Amidst the havoc of rain and floods in Madhya Pradesh, pictures of humanity have also come to the fore. The latest case is of Rajgarh district, where the female SI and female constable, who were suffering from pain due to heavy rains and floods, along with health staff, made successful delivery in the auto itself. Both the mother and the child are safe who have been admitted to the hospital.

मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ के कहर के बीच मानवता की तस्वीरें भी सामने आइ हैं। ताजा मामला राजगढ़ जिले का है जहां भारी बारिश और बाढ़ में फंसी दर्द से तड़प रही प्रसूता की महिला एसआई और महिला आरक्षक ने स्वास्थ्य स्टाफ के साथ ऑटो में ही सफल डिलेवरी कराई। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#MP #Rajgarh #PregnantWoman